Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Thursday, 24 April 2025
webdunia

अमेरिका में हुई अजीबोगरीब चोरी, चोर 58 फीट लंबा ब्रिज ही चुरा ले गए

Advertiesment
हमें फॉलो करें Peculiar Theft
, बुधवार, 22 दिसंबर 2021 (14:19 IST)
अमेरिका के ओहियो शहर में चोरी की एक विचित्र घटना हुई, जहां कि चोरों ने 58 फीट लंबा ब्रिज ही चुरा लिया। आज तक आपने कई तरह की चोरियों के किस्से सुने होंगे। कोई चोर भेष बदलकर सोना-चांदी चुराता है तो कुछ लोगों को उल्लू बनाकर अपना काम निकाल लेते हैं, तो कोई-कोई चोरी-छुपकर सेंध लगाकर। लेकिन बीते दिनों अमेरिका के ओहियो शहर में जो चोरी हुई, उसने सबको हैरान कर दिया। यहां चोरों ने रातोरात पूरे का पूरा ब्रिज ही चुरा लिया। जब सुबह लोग उठे और उन्होंने सड़क देखी तो दंग रह गए। वहां ब्रिज था ही नहीं और उसे चुरा लिया गया था।
 
इस अजीबोगरीब चोरी के बारे में जिसने भी सुना, वह दंग रह गया। किसी को भी अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। हर कोई यही सोचता रह गया कि आखिर कोई ब्रिज कैसे चुरा सकता है? अगर ये चोरी हुई भी तो किसी ने इसे देखा कैसे नहीं? क्या ब्रिज की चोरी करते हुए आवाज नहीं हुई? इन सभी सवालों के बीच इस चोरी को पुलिस ने सुलझा भी लिया। इस चोरी के बाद अमेरिकी प्रशासन भी हैरान रह गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में अमेजन और फ्लिपकार्ट नहीं बेच सकेंगे चाकू और नशे का सामान, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दी चेतावनी