बगदाद। इराक की राजधानी बगदाद में उच्च सुरक्षा क्षेत्र ‘ग्रीन जोन’ स्थित अमेरिकी दूतावास के पास तीन रॉकेट आकर गिरे हैं। इसमें किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है। रॉकेट गिरते ही क्षेत्र में जोर-जोर से सायरन बजने लगे।
अमेरिका ने हाल के महीनों में ‘ग्रीन जोन’ में हुए ऐसे ही हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को जिम्मेदार ठहराया था, लेकिन इन हमलों की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका ने एक हवाई हमले में ईरानी जनरल कासिम सुलेमानी को मार गिराया था। इस हमले से नाराज ईरान ने इराक में अमेरिकी बेस पर हमला कर 80 अमेरिकी सैनिकों को मार गिराने का दावा किया था। इसके बाद से ही अमेरिकी दूतावास निशाने पर है और उसके आसपास रॉकेट हमले हो रहे हैं।