Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने वाले हमले को किया नाकाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें ईरान के परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने वाले हमले को किया नाकाम
, बुधवार, 23 जून 2021 (17:36 IST)
तेहरान। ईरान में सुरक्षा सेवाओं की करीबी समाचार वेबसाइट ने कहा कि अधिकारियों ने देश के असैन्य परमाणु कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने वाले हमले को नाकाम कर दिया। हालांकि इस बारे में विस्तार से जानकारी नहीं दी गई।

ईरान की सर्वोच्च राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की करीबी मानी जाने वाली वेबसाइट 'नूर न्यूज' ने बुधवार को खबर दी कि 'भवन को किसी तरह का नुकसान होने से पहले' ही हमले को नाकाम कर दिया गया। मामले की जांच जारी है।

ईरान के एक अधिकारी से जब नूर न्यूज की खबर के बारे में पूछा गया तो अधिकारी ने कहा कि उन्हें मीडिया के साथ इस मुद्दे पर बात करने का अधिकार नहीं है।

ईरान की अर्ध सरकारी समाचार एजेंसी 'इसना' ने कहा कि यह भवन राजधानी तेहरान के पश्चिम में लगभग 40 किलोमीटर दूर काराज शहर में स्थित है। सरकार के स्वामित्व वाले समाचार पत्र ईरान की वेबसाइट पर भी ऐसी ही खबर प्रकाशित की गई है। हालांकि इसमें भी स्थान और अन्य जानकारियां साझा नहीं की गई हैं।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दाऊद इब्राहिम के भाई इकबाल कासकर को NCB ने किया गिरफ्‍तार