वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद का नामांकन आधिकारिक तौर पर स्वीकार कर लिया। अमेरिका में 3 नवंबर को चुनाव है। ट्रंप (74) ने रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन (आरएनसी) के आखिरी दिन गुरुवार को व्हाइट हाउस के साउथ लॉन में नामांकन स्वीकार किया।
ट्रंप ने कहा कि मैं आज रात आपके समर्थन के साथ यहां खड़ा हूं। पिछले 4 शानदार वर्षों में हमने जो असाधारण प्रगति की है, उस पर गर्व है और अगले 4 वर्षों में भी हम अमेरिका के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे। ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ मंच तक आए थे। उनकी बेटी इवांका ट्रंप ने उनका परिचय दिया।
इवांका ने कोविड-19 के दौरान अपने पिता के कदमों तथा आर्थिक नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि 4 साल पहले मैंने आपसे कहा था कि मैं संघर्ष के वक्त अपने पिता के साथ खड़ी रहूंगी और 4 साल बाद मैं यहां हूं। उन्होंने कहा कि पापा, लोग आप पर अपरंपरागत होने के कारण निशाना साधते हैं। लेकिन आपके सच्चे होने की वजह से मुझे आपसे प्यार है और प्रभावशाली होने के लिए मैं आपका सम्मान करती हूं। इवांका ने कहा कि वॉशिंगटन ने डोनाल्ड ट्रंप को नहीं बदला, डोनाल्ड ट्रंप ने वॉशिंगटन को बदल दिया। (भाषा)