वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अगले महीने एशियाई देशों की यात्रा के मद्देनजर कहा कि वह उत्तर कोरिया के साथ लगती दक्षिण कोरिया की सीमा पर उस क्षेत्र की यात्रा कर सकते हैं जहां से सेना हटाई जा चुकी है।
ट्रंप से पूछा गया कि क्या उनकी उस क्षेत्र में जाने की मंशा है जहां से सेना हटाई जा चुकी है? और क्या वह उस क्षेत्र में इसलिए जाएंगे कि वह उत्तर कोरिया के उकसावे से डरे हुए हैं। इस पर ट्रंप ने कहा, 'हम उसे देखेंगे। मैंने उकसावे के बारे में नहीं सुना लेकिन हम निश्चित तौर पर इस पर विचार कर रहे हैं।'
ट्रंप ने कहा कि अगले महीने वह दक्षिण कोरिया, चीन, जापान, वियतनाम जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह फिलीपीन भी जा सकते हैं।
उत्तर कोरिया पर फिर प्रतिबंध की तैयारी : जापान ने कहा है कि वह उत्तर कोरिया के खिलाफ प्रतिबंधों को लेकर सहयोग के लिए अमेरिका के साथ एकमत हैं।
जापान के वित्त मंत्री तारो आशो ने एक बयान में कहा कि दोनों देशों ने उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण को लेकर उसके खिलाफ प्रतिबंध लगाए जाने के संबंध में सहमति जताई है। उन्होंने यहां द्विपक्षीय आर्थिक वार्ता के दूसरे चरण के इतर अमेरिकी वित्त मंत्री स्टीवन मन्यूचिन के साथ मुलाकात भी की।