Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

प्रधानमंत्री कार्यालय में लगी आग

Advertiesment
हमें फॉलो करें PMO office
नई दिल्ली , मंगलवार, 17 अक्टूबर 2017 (09:08 IST)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री कार्यालय के कमरा नंबर 242 में मंगलवार तड़के 3 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई। 
 
दमकल विभाग के नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल की सात गाड़ियों ने करीब 20 मिनट में ही आग पर काबू पा लिया।
 
अधिकारी ने बताया कि उन्हें तीन बजकर 35 मिनट पर पीएमओ में आग लगने की सूचना मिली थी और दमकलकर्मियों ने तीन बजकर 55 मिनट पर आग को बुझा दिया। आग में चार एयर कंडीशनर जल गए। उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।
 
हालांकि इस आग से पीएमओ के आधिकारिक दस्तावेजों को कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीन के सैन्य खतरे से निपटने के लिए भारत तैयार