Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुतिन के साथ बहस में पड़ना नहीं चाहते ट्रंप

हमें फॉलो करें पुतिन के साथ बहस में पड़ना नहीं चाहते ट्रंप
वाशिंगटन , शुक्रवार, 17 नवंबर 2017 (09:55 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मानना है कि पिछले वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप को लेकर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से खामख्वाह की बहस में पड़ना उनके लिए फायदेमंद नहीं है।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, ‘‘जैसा कि राष्ट्रपति ने पहले भी कई बार कहा है कि वह नहीं मानते कि व्लादिमीर पुतिन के साथ खामख्वाह की बहस में पड़ना में उनके लिए सही है।’’ बहरहाल, ट्रंप का मानना है कि कुछ क्षेत्रों में दोनों देश मिलकर काम कर सकते हैं।
 
सैंडर्स ने कहा कि चाहे सीरिया हों, उत्तर कोरिया या अन्य बड़े वैश्विक मुद्दे हों, राष्ट्रपति का ध्यान इन पर हैं और वह उन रास्तों की तलाश कर रहे हैं जिससे हम अमेरिका के हितों में उनके साथ मिलकर काम कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रंप का अब भी यह मानना है कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान डेमोक्रेट्स के साथ मिलीभगत हुई थी। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेटीएम से करो खरीदारी, आईसीआईसी बैंक से मिलेगी यह सुविधा...