Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ट्रंप ने किए हांगकांग विधेयक पर हस्ताक्षर, चीन ने दी धमकी

हमें फॉलो करें ट्रंप ने किए हांगकांग विधेयक पर हस्ताक्षर, चीन ने दी धमकी
, गुरुवार, 28 नवंबर 2019 (10:33 IST)
बीजिंग। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हांगकांग में लोकतंत्र की मांग के लिए चल रहे प्रदर्शनों का समर्थन करने संबंधी एक विधेयक पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। इससे चीन बेहद खफा है और उसने अमेरिका के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने की धमकी दी है।
 
चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इसकी प्रकृति अत्यंत घृणित है, और इसके इरादे बेहद भयावह। हालांकि बयान में यह नहीं कहा गया है कि बीजिंग किस प्रकार के कदम उठा सकता है।
 
इस विधेयक के तहत हांगकांग में लोकतंत्र समर्थकों के मानवाधिकारों का हनन करने वाले अधिकारियों पर पाबंदियां लगाने का प्रस्ताव है। अमेरिकी संसद के दोनों सदनों प्रतिनिधिसभा और सीनेट से यह विधेयक पारित हो चुका है। प्रतिनिधिसभा में इस विधेयक के समर्थन में 417 वोट पड़े और विरोध में सिर्फ एक। वहीं सीनेट में यह विधेयक सर्वसम्मति से पारित हुआ।
 
ट्रंप ने एक बयान में कहा, 'मैं चीन के राष्ट्रपति शी और हांगकांग की जनता का सम्मान करता हूं और मैं इस विधेयक पर हस्ताक्षर कर रहा हूं। जबकि इस सप्ताह के शुरुआत में ट्रंप ने संकेत दिए थे कि वह इस विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महाराष्‍ट्र में उद्धव राज, शपथग्रहण से पहले बाल ठाकरे के साथ लगे इंदिरा गांधी के पोस्टर