वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह मुक्त व्यापार चाहते हैं लेकिन यह भी चाहते हैं कि वह निष्पक्ष हो। हालांकि उन्होंने चेताया है कि अगर कोई अमेरिका पर कर लगाएगा तो वह भी उन देशों के ऊपर कर लगाएंगे।
ट्रंप ने कहा, 'आप जानते हैं कि यूरोपीय संघ (ईयू) समेत सभी देश पांच गुणा कर लगाते हैं। हम उनके (अन्य देशों के) ऊपर जो कर लगाते हैं उसका पांच गुणा वह अमेरिका पर कर लगाते हैं। मैं 'जैसे को तैसा' में यकीन करता हूं।'
उन्होंने कहा कि अगर आप पांच गुणा कर लगाने वाले हैं तो हम लोग भी आपके ऊपर पांच गुणा कर लगायेंगे। अब तक यह किसी ने नहीं किया। (अमेरिका का) कोई राष्ट्रपति ऐसा नहीं कर पाया। लेकिन अब ऐसा होने जा रहा है।
उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (एनएएफटीए) को अमेरिका के लिए सबसे बुरा समझौता बताते हुए ट्रंप ने कहा कि लोग अब यह सब समझ रहे हैं। (भाषा)