Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सख्त हुआ ट्विटर, आपत्तिजनक ट्रोल पर कसेगा शिकंजा

हमें फॉलो करें सख्त हुआ ट्विटर, आपत्तिजनक ट्रोल पर कसेगा शिकंजा
सैन फ्रांसिस्को , बुधवार, 16 मई 2018 (15:13 IST)
सैन फ्रांसिस्को। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने ऑनलाइन ट्रोल के खिलाफ अपनी लड़ाई को तेज करते हुए कुछ कदम उठाए हैं। अब वह व्यवहारिक संकेतों को देखकर ट्विटर पर ट्रोल करने वालों की पहचान करने की कोशिश करेगा।
 
ट्विटर की यह नई पहल ट्वीट की सामग्री के अलावा उपयोगकर्ता के व्यवहार पर भी नजर रखती है। इससे ट्विटर को ट्रोल का पता लगाने और उन्हें हटाने में मदद मिलेगी। इसकी सहायता से उन आपत्तिजनक ट्वीट को भी उपयोगकर्ताओं की टाइमलाइन से हटाया जा सकता है, जो ट्विटर की नीति का उल्लंघन नहीं करते हैं।
 
यह ट्विटर द्वारा पेश नई 'सुरक्षा' पहल है, जो कि आपत्तिजनक ट्वीट का पता लगाने में मदद करेगी। ट्विटर पहले से ही इस काम में कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग का उपयोग कर रही है। 
 
ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक डोरसी ने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वतंत्र और मुक्त संवाद को बढ़ावा देना है। सामग्री के बजाए व्यवहार पर नजर रखना ऐसा करने का सबसे अच्छा तरीका है।
 
ट्विटर के अधिकारी डेल हार्वे और डेविड गास्का ने ब्लॉग में कहा, 'ट्रोल - जैसे कुछ व्यवहार मजेदार, अच्छे और हास्यपूर्ण हैं। लेकिन हम उन ट्रोल की बात कर रहे हैं जो ट्विटर पर सार्वजनिक संवाद को बाधित और विकृत कर रहे हैं।' (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मप्र के सरकारी स्कूलों में नया आदेश, हाजिरी में बोलना होगा 'जय हिन्‍द'