Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

डेनवर में हवा में 2 विमानों की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं

हमें फॉलो करें डेनवर में हवा में 2 विमानों की भिड़ंत, कोई हताहत नहीं
, गुरुवार, 13 मई 2021 (09:22 IST)
डेनवर। अमेरिका में डेनवर शहर के समीप 2 छोटे विमानों के बीच हवा में ही टक्कर हो गई जिसमें एक विमान को बहुत क्षति पहुंची जबकि दूसरे विमान के पायलट को सुरक्षित नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल करना पड़ा। गनीमत यह रही कि कोई भी घायल नहीं हुआ।
 
राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड और दक्षिण मेट्रो दमकल बचाव सेवा के अनुसार जब दोनों विमान बुधवार को डेनवर उपनगर में एक छोटे क्षेत्रीय हवाई अड्डे पर उतरने की तैयारी कर रहे थे, तब उनकी भिड़ंत हो गई। एरापाहोए काउंटी में शेरिफ के सहायक जॉन बार्टमैन ने कहा कि विमान में सवार सभी लोग ठीक हैं। मैंने ऐसा पहले कभी नहीं देखा, यह अविश्वसनीय था।
 
फेयरचाइल्ड मेट्रोलाइनर विमान में केवल पायलट ही सवार था और विमान को भारी नुकसान पहुंचने के बावजूद वह सुरक्षित उतर गया। दूसरे विमान सिरस एसआर22 में पायलट और एक यात्री था और उन्होंने नीचे उतरने के लिए पैराशूट का इस्तेमाल किया। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड ने ट्वीट किया कि वह घटना की जांच के लिए दल भेज रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पेट्रोल-डीजल के दाम ऐतिहासिक उच्चतम स्तर पर, जानिए 4 महानगरों में क्या हैं भाव