टोक्यो। उत्तर पूर्व जापान में जबर्दस्त समुद्री तूफान की आशंका से मंगलवार को 100 से अधिक विमानों की उड़ानें रद्द कर दी गईं और आबादी वाले क्षेत्रों से लोगों को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम शुरू कर दिया गया।
इस क्षेत्र में यह पांच वर्ष पहले के भूकंप और सुनामी के बाद दूसरा बड़ा तूफान है। लायनराक तूफान से उत्तर पूर्वी तोहोकू क्षेत्र में आज भारी बारिश होने की आशंका है। जापान की मौसम एजेंसी के अनुसार प्रशांत महासागर में 120 से 175 किलोमीटर की गति से तेज तूफानी हवाएं चल रही हैं। टोयोटा मोटर कार्पोरेशन ने अपनी क्षेत्रीय कंपनियों में गाड़ियों का निर्माण कार्य रोक दिया है। (वार्ता)