बीजिंग। चीन के फुजियांग प्रांत में आए विश्व में इस साल के अब तक के सबसे शक्तिशाली तूफान मेरांती ने भारी तबाही मचाई। इस तूफान से योंगचुन काउंटी में 871 साल पुराना एक पुल ध्वस्त हो गया।
फुजियांग प्रांत में 48 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से तूफान आया। इस तूफान से योंगचुन काउंटी में 871 साल पुराना एक पुल ध्वस्त हो गया। डोंगगुआन ब्रिज एक संरक्षित विरासत स्थल था और सोंग राजवंश के दौरान 1145 में इसका निर्माण किया गया था।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने खबर दी है कि फुजियान में एक समय 32 लाख से अधिक घरों में बत्ती गुल रही और 14 लाख 40 हजार घरों में गुरुवार रात से अभी तक बिजली नहीं है।
तूफान में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 51 घायल हो गई हैं। तेज हवा के कारण शियामेन सिटी में पेड़ उखड़ गए हैं, खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं और कई समुदायों में पानी की आपूर्ति बाधित हो गई। (भाषा)