लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए घोषणा की कि वह कंजरवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में नहीं उतरेंगे और सबसे आगे चल रहे ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने जाने के करीब पहुंच गए हैं।
जॉनसन (55) ने दावा किया कि उन्होंने 100 सांसदों की सीमा पार कर ली है, लेकिन टोरी (कंजरवेटिव) पार्टी की एकता के हित में उन्होंने आगे नहीं बढ़ने का फैसला किया।
उन्होंने कहा कि 102 नामांकन की बहुत उच्च बाधा को पार कर लिया है, लेकिन वह इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि यह इसके लिए सही समय नहीं है।
जॉनसन ने पार्टीगेट कांड के बाद जुलाई में इस्तीफा दे दिया था जिसमें जॉनसन पर कथित रूप से कोविड-19 लॉकडाउन संबंधी कानून तोड़ने का आरोप लगा था।
उल्लेखनीय है कि बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद हुए चुनाव में एक समय ऋषि सुनक सबसे आगे चल रहे थे। हालांकि लिस ट्रस ने उन्हें हराकर ब्रिटेन की कमान संभाली। 45 दिन तक ब्रिटेन पर राज करने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे लिया।
Edited by : Nrapendra Gupta