तमाम अटकलों और बयानों के बीच यूक्रेन की सीमा पर रूसी फौज नजर आई है, यहां तक कि रूस की तरफ से S-400 डिफेंस सिस्टम भी तैनात किया गया नजर आया है। ये खुलासा सैटेलाइट की ताजा तस्वीरों की मदद से किया जा रहा है। विशेषज्ञ मानते हैं कि इस तैनाती से यह साफ नहीं होता कि रूस, यूक्रेन पर हमला करेगा ही, हालांकि रूस के मंसूबों से भी इनकार नहीं किया जा सकता। क्योंकि रूस की करीब 40 से 50 प्रतिशत सेना यूक्रेन की बॉर्डर पर तैनात है। इसके क्या मायने हो सकते हैं।
यूक्रेन और रूस के बीच तनाव कम नहीं हो रहा है, दोनों देशों के बीच युद्ध की आहट साफ सुनाई दे रही है। आपको बता दें कि नई सैटलाइट तस्वीरों में दिखा है कि रूस ने यूक्रेन सीमा पर एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात कर दिए हैं। युद्ध जैसे हालात में ये डिफेंस सिस्टम बेहद अहम होते हैं।
ये डिफेंस सिस्टम हैं तैनात
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि रूस की 40 से 50 फीसदी सेना इस वक्त यूक्रेन बॉर्डर पर हमले की पोजिशन में है। सुखोई-25 जैसे अत्याधुनिक विमान, अटैक हेलीकॉप्टर, टैंक और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम भी तैनात कर दिए गए हैं।
नई सैटलाइट तस्वीरों से पता चला है कि सामरिक ठिकानों पर रूस के सैनिक मोर्चा जमाए हुए हैं। सैनिक साजोसामान भी पहुंचाया जा रहा है।
इन तस्वीरों के हवाले से खबरों में कहा गया है कि रूस ने सुखोई-25 जैसे अपने अत्याधुनिक विमान, अटैक हेलीकॉप्टर, टैंक और एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम को भी तैनात कर दिया है।
ये तस्वीरें रूस के उस दावे को झुठलाती दिख रही हैं जिसमें उसने दावा किया है कि वो अपने सैनिकों को वापस बुला रहा है। पिछले एक हफ्ते की हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरों में बेलारूस, क्रीमिया और रूस के पश्चिमी इलाकों में बड़े पैमाने पर फौजी तैनाती साफ नजर आ रही है!
ट्विटर पर गर्म हुई चर्चा
ट्विटर पर कई पत्रकारों ने अमेरिकी स्पेस टेक्नोलॉजी कंपनी मैक्सर की सैटलाइट तस्वीरें के हवाले से बताया कि यूक्रेन से करीब 30 मील उत्तर में बेलारूस में 32 सुखोई-25 लड़ाकू विमान और कम से कम 50 अटैक हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।
60 से ज्यादा हेलीकॉप्टर क्रीमिया में दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा रूस और यूक्रेन की सीमा के नजदीक विमानों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है। यूक्रेन बॉर्डर से लगभग 16 किमी दूर मिलेरोवो एयरफील्ड पर टैंक और फौजें साफ दिखाई दे रही हैं।
यही नहीं, उत्तर-पूर्व बेलारूस में उसने नया फील्ड अस्पताल भी खोल दिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, वैसे तो बड़ी सैन्य एक्सरसाइज के दौरान इस तरह के अस्पताल स्थापित किए जाते हैं,लेकिन इसे युद्ध में घायल होने वाले सैनिकों के इलाज के इंतजाम के तौर पर भी देखा जा रहा है।
15 फरवरी को खींची गई एक तस्वीर में दिखा था कि रूस ने प्रीपयात नदी पर एक मिलिट्री पोन्टून पुल भी बना लिया है। यह जगह यूक्रेन-बेलारूस सीमा से सिर्फ 6 किमी दूर है।
नाटो की रिपोर्ट: यूक्रेन को घेरा रूस ने
रूस कहता रहा है कि उसका ऐसा कोई इरादा नहीं है और हमले की बात सिर्फ पश्चिमी देशों का प्रोपेगैंडा है। लेकिन नाटो के डिफेंस चीफ कहते हैं कि रूस ने यूक्रेन को चारों तरफ से घेर रखा है और हमले के लिए बस राष्ट्रपति पुतिन के आदेश का इंतजार है।
अमेरिकी रक्षा अधिकारियों का कहना है कि रूस की 40 से 50 फीसदी सेना यूक्रेन बॉर्डर पर हमले की पोजिशन में है। अमेरिका का अनुमान है कि रूस ने डेढ़ लाख से ज्यादा सैनिक तैनात कर रखे हैं। बुधवार के बाद से हलचल बढ़ गई है। डिफेंस अफसरों के मुताबिक, रूस ने यूक्रेन सीमा के नजदीक 125 बटालियन तैनात कर दी हैं, जो सामान्य दिनों में लगभग 60 बटालियन ही होती हैं।