Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, अमेरिका ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में किया बदलाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, अमेरिका ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में किया बदलाव
, मंगलवार, 20 जुलाई 2021 (09:33 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका ने भारत के लिए यात्रा परामर्श में बदलाव करते हुए अब इसे उच्चतम ‘स्तर 4’ से ‘स्तर 3’ कर दिया है। ‘स्तर 4’ का अर्थ है बिल्कुल यात्रा नहीं करना और ‘स्तर 3’ में नागरिकों से अपनी यात्रा पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जाता है।
 
अमेरिका ने पाकिस्तान के लिए भी यात्रा परामर्श में सुधार कर इसे ‘स्तर 4’ से ‘स्तर 3’ किया है। क्षेत्र में कोविड-19 वैश्विक महामारी की स्थिति पर विचार करने के बाद विदेश मंत्रालय ने सोमवार को भारत और पाकिस्तान के यात्रा परामर्श में सुधार किया।
 
विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने भारत के लिए ‘स्तर 3’ यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया है।
 
मंत्रालय ने कहा, 'यदि आप एफडीए द्वारा अधिकृत कोविड-19 रोधी टीकों की पूरी खुराक ले चुके हैं तो आपके संक्रमित होने और आप में गंभीर लक्षण दिखने का जोखिम कम हो सकता है। किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्रा की योजना बनाने से पहले कृपया टीकाकरण और बिना टीकाकरण वाले यात्रियों के लिए सीडीसी के विशिष्ट सुझावों की समीक्षा करें। कोविड-19 के चलते भारत की यात्रा पर पुनर्विचार करें। अपराध और आतंकवाद के कारण सावधानी बरतें।'
 
सीडीसी ने हालांकि कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर पाकिस्तान के लिए ‘स्तर 2’ का यात्रा स्वास्थ्य नोटिस जारी किया था, लेकिन देश में आतंकवाद की स्थिति को देखते हुए विदेश मंत्रालय ने ‘स्तर 3’ का परामर्श बरकरार रखा है।
 
मंत्रालय ने कहा, 'आतंकवाद और सांप्रदायिक हिंसा के कारण पाकिस्तान की यात्रा पर पुनर्विचार करें। कोविड-19 के कारण पाकिस्तान को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। कुछ इलाकों में खतरा बढ़ गया है। यात्रा परामर्श अच्छी तरह पढ़ें।' (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वैदेही डोंगरे बनीं ‘मिस इंडिया यूएसए 2021’