Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी कच्चे तेल के भावों में आई गिरावट, 15 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर जा पहुंचा

हमें फॉलो करें अमेरिकी कच्चे तेल के भावों में आई गिरावट, 15 डॉलर प्रति  बैरल के स्तर पर जा पहुंचा
, सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (12:31 IST)
सिंगापुर। कोरोना वायरस प्रकोप और भंडारण क्षमता के न होने के चलते अमेरिकी कच्चा तेल सोमवार को 2 दशक से अधिक के अपने निचले स्तर 15 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया। एशियाई बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी मानक वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) 19 प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ 14.73 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।
हालांकि बाद में इसमें कुछ सुधार हुआ और यह 15.78 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 4.1 प्रतिशत गिरकर 26.93 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया, हालांकि बाद में इसमें थोड़ा सुधार हुआ और यह 28.11 डॉलर के भाव पर था। हाल के सप्ताहों में लॉकडाउन और यात्रा प्रतिबंधों के कारण दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग घटी है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर, मुंबई, पुणे, जयपुर, कोलकाता के हालात गंभीर, केंद्र सरकार ने किया आईएमसीटी का गठन