Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान सरगना मुल्ला फजलुल्ला की मौत

हमें फॉलो करें अमेरिकी ड्रोन हमले में तालिबान सरगना मुल्ला फजलुल्ला की मौत
, शुक्रवार, 15 जून 2018 (13:18 IST)
वॉशिंगटन/इस्लामाबाद। अफगानिस्तान के पूर्वी कुनार प्रांत में अमेरिका के ड्रोन हमले में पाकिस्तानी तालिबान का प्रमुख मौलाना फजलुल्लाह मारा गया। मीडिया में शुक्रवार को आई खबरों में यह दावा किया गया है। अमेरिकी सेना ने गुरुवार को कहा कि उसने अफगानिस्तान में एक बड़े आतंकवादी को निशाना बनाते हुए हमला किया। उसने आतंकवादी की पहचान नहीं बताई।


पाकिस्तानी अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने सूत्रों का हवाला देते हुए कहा कि दंगम जिले के नूर गुल काले गांव में हुए ड्रोन हमले में फजलुल्लाह और तहरीक-ए-तालिबान के चार अन्य कमांडर मारे गए। वॉयस ऑफ अमेरिका की खबर में कहा गया है कि स्थानीय लोगों की अपुष्ट रिपोर्टों के मुताबिक, फजलुल्लाह मारा गया है। पेंटागन के अधिकारियों ने इस पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि हमला सफल रहा या नहीं।

खबर में एक सूत्र के हवाले से कहा गया है कि जब अमेरिकी ड्रोन ने हमला किया तो फजलुल्लाह और उसके कमांडर इफ्तार पार्टी कर रहे थे। बहरहाल, टीटीपी ने ड्रोन हमले में अपने प्रमुख की मौत की पुष्टि नहीं की है। फजलुल्लाह ने 2013 में इस संगठन की कमान संभालने के बाद से अमेरिका और पाकिस्तान के खिलाफ कई हाई प्रोफाइल हमले किए हैं, जिनमें दिसंबर 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला भी शामिल है।
इस हमले में 130 बच्चों समेत 151 लोग मारे गए थे। अमेरिका ने यह भी कहा कि फजलुल्ला ने 2012 में मलाला यूसुफजई की हत्या का भी फरमान दिया था। अमेरिका ने यह हमला तब किया है जब अफगान तालिबान और अफगान सुरक्षा बलों के बीच रमजान के पाक महीने के खत्म होने तक संघर्षविराम की सहमति बनी हुई है। गौरतलब है कि अमेरिका ने फजलुल्लाह को वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था और उस पर 50 लाख डॉलर का इनाम था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भाजपा नेता बोले, राहुल को पौधों की समझ नहीं, किसानों का दर्द क्या समझेंगे