Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने क्यूबा के दो राजनयिकों को बाहर निकाला

हमें फॉलो करें अमेरिका ने क्यूबा के दो राजनयिकों को बाहर निकाला
वाशिंगटन , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (12:02 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचने की अनपेक्षित घटनाओं की श्रृंखला के बाद वाशिंगटन स्थित क्यूबाई दूतावास से दो राजनयिकों को देश से निकाल दिया है।
 
गौरतलब है कि क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा था और उनमें से एक अधिकारी की सुनने की क्षमता संभवत: हमेशा के लिए प्रभावित हो गई।
 
प्रवक्ता हीथर नौएर्ट ने बताया कि क्यूबा में अमेरिकियों के ‘साथ हुयी घटनाओं की रिपोर्ट, जिसमें विभिन्न प्रकार के शारीरिक रूप से नुकसान की बात कही गई है, जिसके कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद क्यूबा के दो नागरिकों को 23 मई को अमेरिका से जाने को कहा गया।
 
नौएर्ट ने बताया कि घटना की इस श्रृंखला की पहली रिपोर्ट 2016 के अंत में दर्ज की गई थी। इस तरह की घटनाएं जारी रहीं। उन्होंने नहीं बताया कि किस तरह के लक्षण थे, लेकिन कहा कि इससे जान को कोई खतरा नहीं था। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एयरपोर्ट पर कानून तोड़ा तो होगा दस गुना जुर्माना