वाशिंगटन। ईरान द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल के परीक्षण से तिलमिलाए अमेरिका ने ईरान के 13 व्यक्तियों और 12 संस्थानों पर प्रतिबंध लगा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सैन्य कार्रवाई से भी इनकार नहीं किया है।
मिसाइल परीक्षण के तुरंत बाद अमेरिका ने ईरान के लिए चेतावनी जारी की थी। ईरान ने उसे खारिज करते हुए उकसावे वाला कदम करार दिया था। साथ ही मिसाइल कार्यक्रम जारी रखने की भी बात कही। इससे खफा ट्रंप सरकार ने गुरुवार को ईरान के खिलाफ नए सिरे से प्रतिबंध लगाने के संकेत दिए थे। इसी क्रम में शुक्रवार को उक्त प्रतिबंधों की घोषणा कर दी गई।
गौरतलब है कि इससे नहले ईरान ने शुक्रवार को फ्रीस्टाइल कुश्ती विश्वकप में हिस्सा लेने वाले अमेरिकी पहलवानों के दल के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था। ट्रंप ने जिन सात देशों पर वीजा प्रतिबंध प्रतिबंध लगाया है उनमें ईरान भी शामिल है। ईरान के इस कदम को बदले की कार्रवाई माना जा रहा है।
उधर ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावेद जरीफ ने ट्वीट कर कहा है कि उनके देश को मिसाइल परीक्षण को लेकर अमेरिकी धमकियों से कोई खतरा नहीं और ईरान कभी भी पहले युद्ध शुरू नहीं करेगा।
उन्होंने कहा, 'हमें अपने लोगों की सुरक्षा को लेकर अमेरिकी धमकियों से कोई परेशानी नहीं है। हम कभी भी पहले युद्ध शुरू नहीं करेंगे लेकिन अपनी रक्षा के लिए हमें अपने साधनों पर भरोसा है। (वार्ता)