Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिकी सांसद ने मुसलमानों से पूछा- क्या आप अपनी पत्नी को पीटते हैं?

Advertiesment
हमें फॉलो करें अमेरिकी सांसद ने मुसलमानों से पूछा- क्या आप अपनी पत्नी को पीटते हैं?
ह्यूस्टन , रविवार, 5 मार्च 2017 (16:26 IST)
ह्यूस्टन। अमेरिकी कांग्रेस के एक रिपब्लिकन सदस्य ने खुद से मिलने के इच्छुक मुसलमानों के लिए एक अजीबोगरीब एवं इस्लाम को लेकर पूर्वाग्रह वाली प्रश्नावली तैयार करवाई जिसमें यह सवाल किया गया कि 'क्या आप लोग अपनी पत्नी को पीटते हैं?' 'बज फीड न्यूज' के अनुसार ओकलाहोमा के प्रतिनिधि जॉन बैनेट ने प्रांत के तीसरे 'मुस्लिम दिवस' में भाग ले रहे अपने क्षेत्र के लोगों से बीते गुरुवार को कहा कि वे इस प्रश्नावली को भरें।

'काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस' (केयर) के कार्यकारी निदेशक एडम सुलतानी ने कहा कि ट्यूलसा की पीस एकेडमी के हाईस्कूल के छात्र बैनेट के कार्यालय उनसे मिलने अथवा मिलने का कार्यक्रम तय करने के लिए मकसद से गए थे। उन्होंने कहा कि छात्रों ने एक विधायी सहयोगी से मुलाकात की जिसने उनको यह प्रश्नावली थमाई तथा इसमें दिए गए सवालों के जवाब लिखने को कहा।
 
प्रश्नावली में कई अजीबो-गरीब सवाल पूछे गए थे, मसलन एक सवाल यह था कि क्या आप अपनी पत्नी को पीटते हैं? सुलतानी ने कहा कि मैं परेशान हो गया, जब छात्रों ने मुझे यह प्रश्नावली दिखाई। वैसे मुझे इससे हैरानी नहीं हुई, क्योंकि बैनेट कई वर्षों से नफरतभरी बयानबाजी करते आए हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंकाई नौसेनाकर्मियों ने 24 भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार किया