Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मई में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन

हमें फॉलो करें मई में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन
, गुरुवार, 28 अप्रैल 2022 (08:49 IST)
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अगले महीने दक्षिण कोरिया और जापान जाएंगे और टोक्यो में वह क्वाड (चतुष्पक्षीय सुरक्षा संवाद) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। टोक्यो में वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे। क्वाड समूह में ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका शामिल हैं।
 
बाइडन 20 से 24 मई के बीच दक्षिण कोरिया और जापान की यात्रा करेंगे। इस दौरान बाइडन दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यूं सुक येओल और जापान के प्रधानमंत्री किशिदा फुमिओ के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगे।
 
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने कहा कि यह यात्रा स्वतंत्र एवं मुक्त हिंद-प्रशांत के लिए बाइडन-हैरिस प्रशासन की प्रतिबद्धता को और प्रगाढ़ करेगी। कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं।
 
साकी ने कहा, 'ये नेता हमारे महत्वपूर्ण सुरक्षा संबंधों को गहरा करने, आर्थिक संबंधों को बढ़ाने और हमारे निकट सहयोग को विस्तार देने के अवसरों पर चर्चा करेंगे। टोक्यो में राष्ट्रपति बाइडन क्वाड के नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। इस यात्रा के संबंध अन्य जानकारी जल्द साझा की जाएगी।'
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: मध्यप्रदेश व राजस्थान सहित कई राज्यों में लू की आशंका, जानिए अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम