Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप की जवाबी कार्रवाई, कैलिफोर्निया की सड़कों पर उतारे गए 700 मरीन जवान

Advertiesment
हमें फॉलो करें US President Donald Trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 10 जून 2025 (08:44 IST)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले के खिलाफ सड़कों पर काफी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने प्रदर्शनकारियों का साथ देते हुए ट्रंप प्रशासन की आलोचना की है साथ ही फैसले का विरोध भी किया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कैलिफोर्निया के बीच तनाव सोमवार को और बढ़ गया, जब पेंटागन ने चल रहे आव्रजन विरोधों (Immigration Protests) का जवाब देने वाले नेशनल गार्ड सैनिकों की सहायता के लिए लॉस एंजिल्स शहर में लगभग 700 जवानों को तैनात कर दिया है। इस बीच, कैलिफोर्निया ने संघीय तैनाती को लेकर ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा करने की तैयारी कर ली, जबकि शहर में लगातार चौथे दिन भी प्रदर्शन जारी रहे।

बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर में पिछले तीन दिन से इमिग्रेशन और सीमा शुल्क प्रवर्तन के कदमों के खिलाफ हिंसक विरोध-प्रदर्शन जारी है। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने लॉस एंजिल्स में  विरोध का जवाब देने के लिए अतिरिक्त 2,000 नेशनल गार्ड सदस्यों की तैनाती को अधिकृत किया है। इतना ही नहीं ट्रंप ने 700 मरीन फोर्स को भी लॉस एंजिल्स भेज दिया है।

बड़ी बात यह है कि एक तरफ कैलिफोर्निया राज्य की तरफ से ट्रंप प्रशासन के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया गया है, जिसमें जज से लॉस एंजिल्स में सड़क पर विरोध प्रदर्शन के जवाब में नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती को असंवैधानिक घोषित करने का आग्रह किया गया है और आगे की किसी भी तैनाती को रोकने के लिए कहा गया है।

वहीं दूसरी तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि अगर कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम को गिरफ्तार कर लिया जाए तो यह "बहुत अच्छा" होगा। खास बात यह है कि जब ट्रंप से पूछा गया कि गवर्नर न्यूसोम को क्यों गिरफ्तार किया जाना चाहिए तो ट्रंप ने कहा, “उसने कौन सा अपराध किया है? मुझे लगता है कि उनका सबसे बड़ा अपराध गवर्नर पद के लिए चुनाव लड़ना है, क्योंकि उसने इतना बुरा काम किया है"

ट्रंप और राज्य सरकार आमने सामने : एक सोशल मीडिया पोस्ट में, कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि राष्ट्रपति ने लॉस एंजिल्स में अतिरिक्त 2,000 गार्ड सैनिकों को तैनात किया है, जहां सोमवार को विरोध प्रदर्शन पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा है।
Edited By: Navin Rangiyal
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Raja Raghuvanshi murder case : राजा रघुवंशी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, मेघालय पुलिस को सोनम की ट्रांजिट रिमांड, केस से जुड़े बड़े अपडेट