वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच होने वाली मुलाकात से पहले ट्रंप ने मोदी को अपना सच्चा मित्र बताते हुए कहा कि वह इस मुलाकात को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ट्रंप ने अपने एक ट्वीट में कहा, 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सोमवार को व्हाइट हाउस में स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, सच्चे मित्र से महत्वपूर्ण रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करूंगा।'
गौरतलब है कि मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच यह पहली मुलाकात होगी। इससे पहले दोनों नेताओं के बीच कई बार टेलीफोन पर बातचीत हो चुकी है।
अपने अमेरिका दौरे के संबंध में जानकारी देते हुए मोदी ने सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर लिखा कि इससे पहले वह राष्ट्रपति ट्रंप के साथ कई बार टेलीफोन पर बातचीत कर चुके हैं। मोदी ने कहा कि दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए इस बातचीत को आगे बढ़ाया जाएगा। (वार्ता)