Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

G20 सम्मेलन : 7 से 10 सितंबर तक भारत में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

Advertiesment
हमें फॉलो करें G20 सम्मेलन : 7 से 10 सितंबर तक भारत में होंगे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन
वॉशिंगटन , बुधवार, 23 अगस्त 2023 (00:10 IST)
Joe Biden: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सात से 10 सितंबर तक भारत की यात्रा करेंगे। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पियरे ने मंगलवार को बताया कि राष्ट्रपति बाइडन और जी20 के सहयोगी स्वच्छ ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन, यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक तथा सामाजिक असर खत्म करने समेत कई वैश्विक मुद्दों को हल करने के लिए संयुक्त प्रयासों पर चर्चा करेंगे।
 
उन्होंने बताया कि गरीबी की समस्या से बेहतर तरीके से लड़ने के लिए विश्व बैंक समेत बहुपक्षीय विकास बैंकों की क्षमता बढ़ाने पर भी चर्चा की जाएगी। जीन-पियरे ने बताया कि नई दिल्ली की यात्रा के दौरान राष्ट्रपति बाइडन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जी-20 के नेतृत्व की सराहना भी करेंगे और आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के लिए अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि करेंगे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या है अमेरिका की मून लैंडिंग कन्‍ट्रोवर्सी, क्यों कहते हैं moon scam?