Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

G20 Summit : 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में ऑफिस-स्कूल की छुट्टी, G-20 समिट के मद्देनजर सरकार का फैसला

हमें फॉलो करें G20 Summit : 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली में ऑफिस-स्कूल की छुट्टी, G-20 समिट के मद्देनजर सरकार का फैसला
नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (22:10 IST)
G20 Summit : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने G-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी दे दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर के सभी स्कूल, साथ ही दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के कार्यालय अब तीन दिन तक बंद रहेंगे।
 
अधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव नरेश कुमार ने पुलिस के प्रस्ताव से संबंधित फाइल मंजूरी के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास भेजी थी। मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद इसे उपराज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।
 
अधिकारियों ने यह भी कहा कि सम्मेलन के मद्देनजर नई दिल्ली पुलिस जिले में सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान 8 से 10 सितंबर तक बंद रहेंगे।
 
दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त मधुप तिवारी ने 18 अगस्त को मुख्य सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि सरकार जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8 से 10 सितंबर के दौरान सार्वजनिक अवकाश घोषित करे और नयी दिल्ली क्षेत्र में स्थित अधिकांश व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश जारी करे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिसोदिया के जेल में होने पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?