Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिसोदिया के जेल में होने पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?

हमें फॉलो करें सिसोदिया के जेल में होने पर क्या बोले अरविंद केजरीवाल?
नई दिल्ली , मंगलवार, 22 अगस्त 2023 (22:07 IST)
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा कि मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भले ही जेल में हैं लेकिन उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र (constituency) के लोगों की चिंता है और उन्होंने अदालत से अपनी विधायक निधि के इस्तेमाल की अनुमति देने का अनुरोध किया है।
 
दिल्ली की एक अदालत ने सिसोदिया के पटपड़गंज निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के वास्ते उनकी विधायक निधि से धनराशि जारी करने के उनके आवेदन को मंगलवार को मंजूरी प्रदान की। सीबीआई ने इस आवेदन का विरोध नहीं किया।
 
केजरीवाल ने सोशल मीडिया 'एक्स' (पहले यह ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा कि हमें मनीष सिसोदिया पर गर्व है। जेल में रहने के बाद भी उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों की चिंता है। आज उन्होंने अदालत से इस बात का अनुरोध किया कि क्या वे अपनी विधायक निधि से अपने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों को मंजूरी दे सकते हैं। सिसोदिया आबकारी नीति मामले के सिलसिले में जेल में हैं।
 
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) दिल्ली सरकार की (अब रद्द कर दी गई) आबकारी नीति के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की जांच कर रही है। उसने अदालत से कहा कि वे इस मामले में नया पूरक आरोपपत्र दाखिल करने की प्रक्रिया में लगी है। सिसोदिया को फरवरी में गिरफ्तार किया गया था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Chandrayaan3Landing : थैंक्स फॉर द राइड, मेट! चंद्रयान-3 को लेकर ISRO के संदेशों ने कैसे जीता लोगों का दिल