Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहलगाम मामले में अमेरिका की एंट्री, विदेश मंत्री रुबियो की पाक पीएम को नसीहत, जयशंकर से क्या कहा?

अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से हमले की घटना की जांच में सहयोग करने क

Advertiesment
हमें फॉलो करें Marco Rubio

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन , गुरुवार, 1 मई 2025 (09:41 IST)
न्यूयॉर्क/वॉशिंगटन। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य जारी तनाव के बीच अमेरिका ने दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया, साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। अमेरिका ने साथ ही पाकिस्तान से हमले की घटना की जांच में सहयोग करने का आग्रह किया है।ALSO READ: पहलगाम हमले के 8 दिन बाद भारतीय नेतृत्व में कैसी सुगबुगाहट
 
अमेरिकी विदेश मंत्री रुबियो की जयशंकर और शरीफ से बातचीत : अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने बुधवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से अलग-अलग बात की। जयशंकर के साथ अपनी बातचीत में रुबियो ने पहलगाम में हुए भयावह आतंकवादी हमले में लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की जवाबी कार्रवाई को पाकिस्तान सालों तक नहीं भूल पाएगा:मृगेन्द्र सिंह
 
आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता टैमी ब्रूस की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि रुबियो ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ सहयोग में अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। उन्होंने भारत को तनाव कम करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के वास्ते पाकिस्तान के साथ काम करने को भी कहा।ALSO READ: पहलगाम आतंकी हमले पर भारत की जवाबी कार्रवाई को पाकिस्तान सालों तक नहीं भूल पाएगा:मृगेन्द्र सिंह
 
रुबियो ने पाकिस्तानी पीएम को यह कहा : रुबियो ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बातचीत में पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की निंदा करने की आवश्यकता पर बल दिया तथा इस अमानवीय हमले की जांच में पाकिस्तानी अधिकारियों से सहयोग का आग्रह किया। उन्होंने पाकिस्तान को तनाव कम करने, सीधे संचार को फिर से स्थापित करने और दक्षिण एशिया में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए भारत के साथ काम करने का आग्रह किया।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather update: मौसम ने फिर बदला मिजाज, जानिए कहां कैसा रहेगा वेदर?