Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डर से सहमे पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ, बोले- संघर्ष बढ़ता ही जा रहा है...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Pakistan's Defense Minister Khwaja Asif's statement about India

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

इस्लामाबाद , गुरुवार, 1 मई 2025 (00:54 IST)
India-Pakistan Tension : पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने बुधवार को कहा कि दोनों पड़ोसी देशों के बीच तनाव कम करने के लिए विभिन्न देशों की ओर से किए जा रहे प्रयासों के बावजूद समय गुजरने के साथ भारत के साथ संघर्ष की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं। आसिफ ने यह टिप्पणी संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए की, जहां उनसे देश की सुरक्षा स्थिति के बारे में पूछा गया था। उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहता, लेकिन यह भारतीय कार्रवाई से बड़ी होगी।
 
उन्होंने कहा, समय गुजरने के साथ संघर्ष की आशंकाएं बढ़ती जा रही हैं, कम नहीं हो रही हैं। हालांकि कई देश इस स्थिति को टालने की कोशिश कर रहे हैं। आसिफ ने पाकिस्तान पर किसी भी हमले की स्थिति में भारत को उचित जवाब देने की प्रतिबद्धता जताई, लेकिन पाकिस्तानी कार्रवाई का ब्योरा देने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, यदि भारत की ओर से कोई उल्लंघन किया जाता है, तो हम जवाब देंगे और हमारी प्रतिक्रिया भारतीय कार्रवाई पर निर्भर करेगी। उन्होंने कहा, हमारी प्रतिक्रिया के बारे में कोई संदेह नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को समझदारी दिखानी होगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि जमीनी स्तर पर इसका कोई सबूत नहीं है क्योंकि तनाव में कोई कमी नहीं आई है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, मैं पाकिस्तान की प्रतिक्रिया के बारे में अटकलें नहीं लगाना चाहता, लेकिन यह भारतीय कार्रवाई से बड़ी होगी। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में एक ही परिवार के 6 सदस्य नदी में डूबे