Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ट्रंप का 'वन बिग ब्यूटीफुल बिल', भारी विरोध के बाद हुआ पास, अब क्या एलन मस्क बनाएंगे नई पार्टी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Donald Trump

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

वाशिंगटन , मंगलवार, 1 जुलाई 2025 (23:58 IST)
अमेरिकी सीनेट (संसद का उच्च सदन) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के महत्वाकांक्षी ‘कर छूट और खर्च कटौती’ विधेयक को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। रिपब्लिकन सदस्यों ने अपने 3 साथी सीनेटर और डेमोक्रेट सांसदों के कड़े विरोध के बीच "वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट" को पारित कराने में सफलता हासिल की। विधेयक के पक्ष और विरोध में 50-50 मत पड़ने के बीच उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने अपना मत देकर इसे मंजूरी दिलाई।
ALSO READ: भारत को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का हक, अमेरिका में बोले विदेश मंत्री जयशंकर
विधेयक का विरोध करने वाले तीन रिपब्लिकन सांसदों में थॉम थिलिस, सुजैन कॉलिन्स और केंटकी रैंड पॉल शामिल थे। अरबपति एलन मस्क ने भी इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि अगर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित हो जाता है तो वे एक नई पार्टी शुरू करेंगे।
ट्रंप के महत्वाकांक्षी कर छूट और खर्च कटौती विधेयक पर सीनेट में सोमवार को देर रात तक तीखी बहस चली। हंगामेदार सत्र के दौरान रिपब्लिकन सांसद जहां इस विधेयक के लिए समर्थन जुटाते नजर आए। वहीं, विपक्षी डेमोक्रेट सदस्य इसे गिराने के लिए पेश संशोधनों को पारित कराने का प्रयास करते रहे।
साउथ डकोटा से रिपब्लिकन सीनेटर जॉन थून अपनी पार्टी के उन सदस्यों के बीच समझौता कराने के लिए प्रयास करते दिखे, जो इस बात को लेकर चिंतित थे कि 'मेडिकेड' में प्रस्तावित कटौती से लाखों लोग स्वास्थ्य बीमा से वंचित हो जाएंगे। वहीं, कुछ (सदस्यों) का मानना था कि बढ़ते राजकोषीय घाटे को कम करने के लिए करों में और अधिक कटौती किए जाने की जरूरत है।
अब यह विधेयक वापस प्रतिनिधि सभा (संसद का निचला सदन) की स्वीकृति के लिए भेजा जाएगा। अमेरिकी संसद के दोनों सदनों पर नियंत्रण रखने वाले रिपब्लिकनों के लिए अब अगली चुनौती प्रतिनिधि सभा में इस विधेयक को पारित कराना है।
940 पन्नों का "वन बिग ब्यूटीफुल बिल एक्ट" ट्रंप के सबसे महत्वाकांक्षी विधेयकों में से एक है। रिपब्लिकन सांसद राष्ट्रपति ट्रंप की छुट्टियों की समय सीमा यानी शुक्रवार से पहले इसे मंजूरी दिलाना चाहते हैं।
इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति ने देर रात जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट में सीनेट से विधेयक को मंजूरी देने की अपील कहते हुए कहा था कि यह (विधेयक) “शायद अपनी तरह का सबसे महान और सबसे महत्वपूर्ण विधेयक है। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी सीनेट सदस्यों से इस “विधेयक को पारित करने का अनुरोध किया था।”
यह विधेयक अब प्रतिनिधि सभा में वापस जाएगा, जहां डेमोक्रेट्स इसके रास्ते में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, साथ ही वे रिपब्लिकन भी इसमें बाधा उत्पन्न कर सकते हैं, जो स्वास्थ्य देखभाल और खाद्य सहायता कार्यक्रमों में कटौती के विचार से झिझक रहे हैं। अरबपति एलन मस्क ने भी इस विधेयक का विरोध करते हुए कहा था कि अगर ‘वन बिग ब्यूटीफुल बिल’ पारित हो जाता है तो वह एक नई पार्टी शुरू करेंगे। इनपुट भाषा Edited by : Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन का हक, अमेरिका में बोले विदेश मंत्री जयशंकर