Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत चीन लद्दाख विवाद में अमेरिकी सीनेटर ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई

हमें फॉलो करें भारत चीन लद्दाख विवाद में अमेरिकी सीनेटर ने भारत के साथ एकजुटता दिखाई
, मंगलवार, 30 जून 2020 (09:21 IST)
वॉशिंगटन। पूर्वी लद्दाख में चीन के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प के मामले में अमेरिका के एक शीर्ष सीनेटर ने भारत के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई और कहा कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजिंग से डरेगा नहीं।
रिपब्लिकन सीनेटर मार्को रुबियो ने अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू से बात की और चीन के साथ हुई हिंसक झड़प के मामले में भारत के लोगों के प्रति एकजुटता व्यक्त की। फ्लोरिडा के सीनेटर ने ट्वीट किया कि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह बीजिंग से डरेगा नहीं।
वहीं सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैक्कोनेल ने एक हफ्ते से भी कम समय में दूसरी बार चीन पर आरोप लगाया कि उसने भारत के खिलाफ आक्रामकता की है। इससे पहले सीनेटर टॉम कॉटन ने भी भारत के खिलाफ हिंसक रवैए को लेकर चीन की निंदा की थी। शीर्ष रिपब्लिकन सीनेटर ने कहा था कि चीन ने जापानी क्षेत्रों में अपनी पनडुब्बी घुसपैठ और भारत के साथ उच्च स्तर पर हिंसक झगड़ों को फिर से शुरू कर दिया है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 से जान गंवाने वाले डॉक्टर की पत्नी ने कहा, हम योद्धा के तौर पर उन्हें याद करेंगे