Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अमेरिका ने टैरिफ से दी राहत, चीन की तुलना में भारत को 20 फीसदी सस्ता पड़ेगा निर्यात

Advertiesment
हमें फॉलो करें trump modi jinping

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, रविवार, 13 अप्रैल 2025 (15:57 IST)
US tariff relief : उद्योग निकाय आईसीईए ने रविवार को कहा कि अमेरिका के डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन द्वारा दी गई छूट के बाद भारत से अमेरिका को आईफोन, स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप का निर्यात चीन से भेजे जाने वाले सामानों की तुलना में 20 प्रतिशत सस्ता हो जाएगा। ALSO READ: ट्रंप का टैरिफ पर यू टर्न, मोबाइल और कंप्यूटर को छूट, चीन को भी मिली राहत
 
आईसीईए के चेयरमैन पंकज मोहिंद्रू ने समाचार एजेंसी भाषा से कहा कि चीन पर अभी भी आईफोन, लैपटॉप, टैबलेट और घड़ियों के लिए 20 प्रतिशत कर है। चीन के लिए केवल जवाबी शुल्क हटाया गया है। भारत से अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले सभी आईफोन, स्मार्टफोन, लैपटॉप और टैबलेट पर शून्य शुल्क है। वियतनाम के लिए भी शून्य शुल्क है। इसलिए भारत और वियतनाम को चीन के मुकाबले 20 प्रतिशत शुल्क लाभ हासिल है।
 
इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) प्रमुख स्मार्टफोन कंपनियों और उनके विनिर्माताओं का प्रतिनिधित्व करता है। इनमें एप्पल, फॉक्सकॉन, डिक्सन आदि शामिल हैं। भारत में एप्पल आईफोन बनने से बहुत बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिला है और देश के निर्यात में इसका महत्वपूर्ण स्थान है।
 
आईसीईए के अनुसार, भारत से मोबाइल फोन निर्यात 2024-25 में दो लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्च स्तर को पार कर गया है, जो 2023-24 में दर्ज 1.29 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 55 प्रतिशत अधिक है। स्मार्टफोन खंड में अकेले आईफोन का निर्यात 1.5 लाख करोड़ रुपए का है।
 
अमेरिका ने शनिवार को अपने शुल्क आदेश में संशोधन करते हुए स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नए करों से छूट दी थी।
edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देवास टेकरी पर विधायक के बेटे की हरकत पर सियासी संग्राम, क्या बोली भाजपा?