Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमेरिका ने भारत से सीखा सबक, इसराइल में चलाएगा स्पेशल ऑपरेशन

हमें फॉलो करें operation ajay
, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (11:37 IST)
Israel news in hindi : इसराइल में जारी हिंसा के परिणामस्वरुप कम से कम 27 अमेरिकियों की मौत हो गई और 14 लोग अभी भी लापता हैं। इस बीच भारत के ऑपरेशन अजय से सबक सीखते हुए अमेरिका ने भी हिंसा ग्रस्त इसराइल से अपने नागरिकों को निकालने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चलाने का फैसला किया है। भारत इसराइल से अपने नागरिकों को सुरक्षित निकालने वाला पहला देश है।
 
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के रणनीतिक संचार के समन्वयक जॉन किर्बी ने कहा कि हम मौजूदा वक्त में इजराइल के लिए व्यावसायिक उड़ानों की सीमित उपलब्धता और वहां मौजूद अमेरिकियों द्वारा बाहर निकाले जाने की मांग को लेकर भलीभांति वाकिफ हैं।
 
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति बाइडन ने अपनी टीम से उन अमेरिकी नागरिकों की सहायता सुनिश्चित करने को कहा है, जो इसराइल छोड़ना चाहते हैं और उन्हें सुरक्षित वापस लाने का निर्देश दिया है।
 
उन्होंने कहा कि इसराइल से यूरोप के लिए परिवहन मुहैया कराने के लिए शुक्रवार से अमेरिकी सरकार चार्टर विमानों की व्यवस्था करना शुरू करेगी।
 
फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने शनिवार को दक्षिणी इजराइल पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए थे, जिसके जवाब में इजराइली रक्षा बलों (IDF) ने हमास के मुख्य ठिकानों को निशाना बनाकर कार्रवाई की। अभी तक इस युद्ध में 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और दोनों पक्षों के बीच इस संघर्ष को सबसे विनाशकारी संघर्ष बताया जा रहा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share bazaar News: वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 341 अंक गिरा, निफ्टी भी लुढ़का