Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चीनी गुब्बारे का 40 से ज्यादा देशों के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण, ब्लिंकन ने चेताया

Advertiesment
हमें फॉलो करें चीनी गुब्बारे का 40 से ज्यादा देशों के हवाई क्षेत्र में अतिक्रमण, ब्लिंकन ने चेताया
, रविवार, 19 फ़रवरी 2023 (08:48 IST)
वाशिंगटन। चीन के कथित जासूसी गुब्बारे को लेकर संबंधों में आई कड़वाहट के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने शनिवार को अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की और अमेरिकी संप्रभुता के अस्वीकार्य उल्लंघन का मुद्दा उठाया। चीनी गुब्बारा कार्यक्रम जिसने 5 महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों के हवाई क्षेत्रों में अतिक्रमण किया है।
 
अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि विदेश मंत्री ने अमेरिकी हवाई क्षेत्र में चीन के निगरानी गुब्बारे के कारण अमेरिकी संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानून के अस्वीकार्य उल्लंघन को लेकर सीधी बात की और कहा कि इस तरह की गैर-जिम्मेदाराना हरकत दोबारा नहीं होनी चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि मुलाकात के के दौरान ब्लिंकन ने स्पष्ट किया कि अमेरिका अपनी संप्रभुता का कोई भी उल्लंघन बर्दाश्त नहीं करेगा और चीनी गुब्बारा कार्यक्रम जिसने 5 महाद्वीपों के 40 से अधिक देशों के हवाई क्षेत्रों में अतिक्रमण किया है, दुनिया के सामने बेनकाब हो गया है।
 
ब्लिंकन ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर चीन रूस को भौतिक समर्थन प्रदान करता है या प्रणालीगत प्रतिबंधों से बचने में उसकी सहायता करता है, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। यूक्रेन युद्ध में रूस को मदद पहुंचाने को लेकर चीन पर पाबंदियां लगाई जा सकती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूकंप प्रभावित सीरिया पर इसराइल का मिसाइल हमला, 15 की मौत