वॉशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा 5वें परमाणु परीक्षण की तैयारी से जुड़ी खबरों के बीच अमेरिका ने ऐसे 'भड़काऊ कृत्यों' पर चिंता जाहिर की है और कहा है कि वह इस अलग-थलग पड़े देश को उसके अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों के पालन को मजबूर करने के लिए उस पर दबाव बढ़ाना जारी रखेगा।
व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जोश अर्नेस्ट ने बताया कि हमने उन भड़काऊ कृत्यों पर अपनी गहरी चिंता जाहिर की है। हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इसी के अनुरूप जवाब देने के लिए तैयार किया है।
उन्होंने कहा कि इस साल की शुरुआत में संयुक्त राष्ट्र से मिली प्रतिक्रिया ने वास्तव में उत्तर कोरिया के खिलाफ दूरगामी प्रतिबंध लगा दिए। इन प्रतिबंधों के जरिए उनकी अर्थव्यवस्था के ऐसे विशेष तत्वों को लक्षित किया गया था, जो इन अवैध गतिविधियों के वित्त पोषण के लिए इस्तेमाल किए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि हम उत्तर कोरियाई शासन पर दबाव बढ़ाना जारी रखेंगे तथाअमेरिका चीनी सरकार के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा। दुनिया के किसी भी अन्य देश की तुलना में चीनी सरकार उत्तर कोरियाई सरकार पर ज्यादा प्रभाव रखती है।
अर्नेस्ट ने कहा कि और हम यह स्पष्ट करना भी जारी रखेंगे कि उत्तर कोरिया के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से वापस जुड़ने का रास्ता ऐसा है जिसके तहत उसे कोरियाई प्रायद्वीप का परमाणु निरस्त्रीकरण करना होगा और अपने अंतरराष्ट्रीय कर्तव्यों का पालन करना होगा।
उत्तर कोरियाई मिसाइल परीक्षण से आने वाले संभावित खतरे पर अर्नेस्ट ने कहा कि अमेरिका ने एशिया को केंद्र मानते हुए एशिया-प्रशांत में नौसैन्य संपत्ति तैनात कर दी है और साथ ही विश्व के उस क्षेत्र में बैलिस्टिक मिसाइलों से निपटने की अपनी क्षमता भी बढ़ा ली है।
पिछले कुछ साल में जापान और गुआम जैसे स्थानों पर उपकरणों की तैनाती की गई है। ये अमेरिका और उसके सहयोगियों को बैलिस्टिक मिसाइलों से सुरक्षित रखने में प्रभावी साबित हो सकते हैं।
उत्तर कोरिया ने जनवरी में चौथा परमाणु परीक्षण किया था। फरवरी में उसने लंबी दूरी के रॉकेट का प्रक्षेपण किया था और इसके बाद उस पर संयुक्त राष्ट्र ने कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। (भाषा)