Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

चीन के शिनजियांग में आतंकी हमला, चार आतंकी ढेर

हमें फॉलो करें चीन के शिनजियांग में आतंकी हमला, चार आतंकी ढेर
बीजिंग , गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (11:51 IST)
चीने के अशांत शिनजियांग प्रांत में सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यालय पर हमला करने वाले चार आतंकियों को मार गिराया गया जिसे हाल के महीनों में यह सबसे बड़े आतंकी हमलों में से एक करार दिया गया है।
शिनजियांग प्रशासन के समाचार पोर्टल के मुताबिक पार्टी के काराकाश काउंटी स्थित कार्यालय में हमलावरों ने अपनी कार घुसा कर विस्फोट करा दिया। इस विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
 
हांगकांग की साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक पुलिस ने चार हमलावरों को मार गिराया। इस हमले से पहले कई महीनों तक प्रांत में शांति बनी हुई थी। प्रांत में हान चीनी बस्तियों के कारण कई वर्षों से उइगुर मुस्लिमों में नाराजगी है। इस इलाके की सीमा अफगानिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर से लगती है।
 
चीन पूरे देश और प्रांत में हिंसक हमलों के लिए अलगाववादी गुट ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट को दोषी ठहराता है। इस साल सितंबर में किर्गिस्तान में चीनी दूतावास पर हुए आत्मघाती हमले के लिए भी इसी गुट को दोषी ठहाराया गया था। 
 
गौरतलब है कि चीन के शिनजियांग प्रांत में उइगर मुसलमानों की बहुलता है और वहां के स्थानीय निवासी दहशत में रहते हैं। उइगर मुसलमान अलग देश की मांग कर रहे हैं और चीन सरकार के खिलाफ काफी उग्र हैं। हाल के दिनों में शिनजियांग प्रांत में हिंसा में भारी बढ़ोतरी हुई है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई आतंकवाद को शह देती है, लेकिन चीन इसे नजरअंदाज करता है। 
(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित टंडन को ईडी ने किया गिरफ्तार, 70 करोड़ का काला धन किया सफेद