Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

रोहित टंडन को ईडी ने किया गिरफ्तार, 70 करोड़ का काला धन किया सफेद

हमें फॉलो करें रोहित टंडन को ईडी ने किया गिरफ्तार, 70 करोड़ का काला धन किया सफेद
, गुरुवार, 29 दिसंबर 2016 (11:21 IST)
नई दिल्ली। काले धन को सफेद करने के आरोप में दिल्‍ली के वकील रोहित टंडन को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया है। टंडन पर फर्जी खातों के माध्‍यम से 70 करोड़ के काले धन को सफेद करने का आरोप है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ईडी ने बुधवार को रोहित टंडन को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन जब उसने सही जवाब नहीं दिए तो उसे देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। ईडी को इस बात का शक है कि टंडन के कई नेताओं और बड़े लोगों से संबंध हैं और टंडन मनी लॉन्ड्रि‍ग में भी शामिल है।
 
webdunia
सूत्रों के अनुसार रोहित टंडन पेशे से वकील है जो लॉबिंग का भी काम करता है। 6 अक्टूबर को आयकर विभाग के छापे के बाद रोहित टंडन ने 125 करोड रुपये की संपत्ति घोषित की थी। टंडन का मामला दिल्ली पुलिस और आयकर विभाग द्वारा इसी महीने की गई कार्रवाई से संबंधित है। इस मामले में एजेंसियों ने टंडन से जुड़ी विधि कंपनी से 13.6 करोड़ रुपये जब्त किए थे।
 
रोहित के कोलकाता कारोबारी पारसमल लोढा से भी मिलीभगत के आरोप हैं। बताया जा रहा है कि दोनों मिलकर ब्लैकमनी को व्हाइट करने का काम करते थे। गौर हो कि 2 महीने पहले रोहित टंडन के लॉ फर्म में इनकम टैक्स की रेड हुई थी, तब रोहित की 125 करोड़ बेहिसाब इनकम का खुलासा हुआ था। गौर हो कि चंद दिन पहले ही पारसमल लोढा को गिरफ्तार किया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बाघ की ट्रेन से टकराने से मौत