Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जो भारत पर हमला करेगा मौत के बाद नवाजा जाएगा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Veena Malik
, सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (13:58 IST)
नई बिग बॉस सीजन-4 में नजर आ चुकी पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक भारत के खिलाफ जहर उगलने कोई भी मौका नहीं चूकती। अब वीना मलिक ने एक विवादित टिप्पणी कर माहौल और बिगाड़ने की कोशिश की है। वीना ने यह ट्‍वीट उर्दू में किया है।
उर्दू के इस ट्‍वीट को तारिक फतेह ने अंग्रेजी में ट्‍वीट किया है, जिसके मुताबिक वीना ने हजरत मोहम्मद के हवाले से कहा है- 'मेरे जो भी अनुयायी (मुस्लिम) भारत (गज़बा ए हिन्द) पर हमला करेगा उसे जिंदगी के बाद नवाज जाएगा साथ ही उसे दोजख की आग से भी गारंटी से बचाया जाएगा।
webdunia
इस ट्‍वीट के जवाब कई लोगों ने वीना की खुलकर आलोचना की है, वहीं कुछ लोगों ने उसे मूर्ख कहा है। श्वेता गुलाटी ने कहा कि उसके ट्‍विटर अकाउंट के सस्पेंड कर देना चाहिए। राघव नामक एक ट्‍विटर हैंडल से उसे नाकाम अभिनेत्री बताया गया है।
एक अन्य व्यक्ति ने लिखा कि आज के बाद कोई यह नहीं बोले कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना। सुशील शर्मा ने कटाक्ष किया कि फिर वह (वीना) भारत आए और गज़बा ए हिन्द में अपना योगदान दे और बॉलीवुड से वह यह शुरुआत कर सकती है। एक अन्य ने लिखा कि ‍वीना जिहादियों के उन 72 हूरों में एक होगी, जिनके मौत के बाद हासिल होने का दावा किया जाता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बच्चा चोरी की अफवाह में दिव्यांग गर्भवती की भीड़ ने की पिटाई