Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बच्चा चोरी की अफवाह में दिव्यांग गर्भवती की भीड़ ने की पिटाई

Advertiesment
हमें फॉलो करें बच्चा चोरी की अफवाह में दिव्यांग गर्भवती की भीड़ ने की पिटाई
, सोमवार, 2 सितम्बर 2019 (13:52 IST)
नई दिल्ली। बच्‍चा चोरी की अफवाहें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसमें कई निर्दोष लोग भीड़ की हिंसा का शिकार हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले हफ्ते ऐसी ही अफवाह के चलते कई लोग इस हिंसा में घायल हो गए। ऐसा ही एक मामला दिल्ली के मंडावली का सामने आया है, जहां बच्‍चा चोरी की शंका में एक दिव्‍यांग गर्भवती महिला की पिटाई की गई।

खबरों के मुताबिक, दिल्ली के मंडावली में 27 अगस्त को बच्चा चोर समझकर 28 साल की दिव्यांग गर्भवती महिला के साथ मारपीट की गई। पुलिस के अनुसार दक्षिण पूर्व के तुगलकाबाद की इस महिला को उसके परिवार (मायके वालों) ने अस्पताल में भर्ती कराया है और उसकी हालत स्थिर है।

पुलिस ने कहा, हम हमलावरों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस पुलिस ने कहा, शुरुआती जांच में ऐसी कोई बात सामने नहीं आई है, जिसमें पीड़ित महिला किसी का बच्चा चुरा रही थी या चुराने की कोशिश कर रही थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आसमान में 'अभिनंदन', IAF चीफ के साथ उड़ाया मिग-21