Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब मात्र 26 रुपए में कीजिए इस देश की हवाई यात्रा, जानिए कैसे करें बुकिंग

हमें फॉलो करें अब मात्र 26 रुपए में कीजिए इस देश की हवाई यात्रा, जानिए कैसे करें बुकिंग
, बुधवार, 13 जुलाई 2022 (11:24 IST)
वियतनाम। आजकल हर चीज के दाम इतने बढ़ गए हैं कि कम पैसों में व्यक्ति केवल अपनी जरूरतें ही पूरी कर पाता है। ऐसे में परिवार के साथ अगर कहीं घूमने-फिरने का प्लान बनाना हो, तो कई खर्चों के बारे में सोचना पड़ता है। लेकिन, अगर आपसे कोई ये कहे कि आप मात्र 26 रुपए का टिकट खरीदकर किसी दूसरे देश की हवाई यात्रा पर जा सकते हैं तो? जी हां, वियतनाम की एक एविएशन कंपनी बड़ा ही आकर्षक ऑफर लेकर आई है, जिसके तहत आप 26 रुपए में हवाई यात्रा कर पाएंगे। आइए विस्तार से जानते हैं इस स्कीम के बारे में....
 
ऑफर 7 से 13 जुलाई 2022 तक वैलिड:
ये शानदार ऑफर वियतजेट (VietJet) नाम की एविएशन कंपनी चीनी वैलेंटाइंस डे के अंतर्गत मनाए जाने वाले '7/7' फेस्टिवल के मौके पर लेकर आई है, जिसमें वियतनाम की एयरलाइन्स कंपनी वियतजेट 7,77,777 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स पर छूट दे रही है। इस ऑफर के तहत ग्राहक केवल 26 रुपए में एयर टिकट्स बुक करवा पाएंगे। ये ऑफर 7 जुलाई से 13 जुलाई तक वैलिड रहेगा और उड़ानें 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक की होंगी। उल्लेखनीय है कि इस ऑफर में राष्ट्रिय अवकाश शामिल नहीं है। एयरलाइन्स कंपनी के अनुसार, इन टिकट्स की कीमत 7,700 वियतनामी डोंग से शुरू है। अगर इसे भारतीय करेंसी में कन्वर्ट किया जाए तो ये 26 रुपए के बराबर होंगे। 
 
वर्तमान में भारत से वियतनाम तक सप्ताह में 4 उड़ानें:
देखा जाए तो वियतजेट एयरलाइन्स नई दिल्ली और मुंबई से वियतनाम के शहरों हनोई और हो ची तक कुल चार फ्लाइट्स संचालित करती है। इस मार्ग पर एक हफ्ते में करीब 4 फ्लाइट्स चलती हैं। एयरलाइन्स ने कुछ महीनों पहले जारी हुए बयान में कहा था कि इन दोनों मार्गों पर 3 और 4 जून से हवाई यात्राएं शुरू करने की घोषणा की थी।
 
ऐसे करें बुकिंग:
इस ऑफर के तहत ग्राहक VietJet एयरलाइन्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। इसके अलावा वियतजेट एयरलाइन्स के मोबाइल एप और फेसबुक पेज पर भी विजिट कर सकते हैं। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा के छक्के से घायल हुई बच्ची, इलाज के लिए दौड़े फीजियो, मैदान पर सन्नाटा