Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ा खुलासा, 2019 में ‘सर्दी-जुकाम’ के वायरस ने ली 1 लाख बच्चों की जान

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ा खुलासा, 2019 में ‘सर्दी-जुकाम’ के वायरस ने ली 1 लाख बच्चों की जान
, शुक्रवार, 20 मई 2022 (22:49 IST)
लंदन। सर्दी-जुकाम जैसे लक्षण पैदा करने वाले सामान्य वायरस ने 2019 में दुनिया भर में 5 साल से कम उम्र के करीब 1 लाख बच्चों की जान ली है। ‘द लांसेट’ पत्रिका में प्रकाशित नए अध्ययन में उक्त दावा किया गया है।
 
इस अध्ययन में पहली बार बेहद छोटे आयुवर्ग पर ‘रेसपीरेटरी सिनसिशियल वायरस’ (आरएसवी) के प्रभावों का विश्लेषण किया गया है। अध्ययन के अनुसार, 2019 में शून्य से छह महीने आयुवर्ग के 45,000 से ज्यादा बच्चों की मौत हुई है। दुनिया में आरएसवी के कारण होने वाली 5 में से 1 मौत इसी आयुवर्ग में होती हैं।
 
अनुसंधान के सह-लेखक हरीश नायर ने कहा कि आरएसवी छोटे बच्चों में श्वसन संबंधी बीमारी का मुख्य कारण है और हमारे तात्कालिक अनुमान के अनुसार 6 महीने या उससे कम आयु के बच्चे इससे ज्यादा संवेदनशील हैं। नायर ब्रिटेन के एडिनबर्ग विश्वविद्यालय से जुड़े हुए हैं।
 
उन्होंने कहा कि खास तौर से ऐसे में जब ‘दुनिया भर में कोविड-19 पाबंदियों से छूट मिलने के कारण संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं और पिछले दो साल में जन्मे बच्चों का आरएसवी से वास्ता नहीं पड़ा है, ऐसे में उनमें इस वायरस के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हुई है।’
 
अनुसंधानकर्ता ने कहा कि आरएसवी के तमाम टीके हैं और प्राथमिकता के आधार पर टीका किसे लगाया जाए, यह तय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्राथमिकता वाले समूहों में गर्भवती महिलाएं भी शामिल हैं ताकि नवजात बच्चों का इससे बचाव हो सके।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BJP की जयपुर बैठक में मध्यप्रदेश बूथ विस्तारक योजना की तारीफ, वीडी शर्मा ने संगठन के कामकाज की रखी रिपोर्ट