Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डोनाल्ड ट्रंप की टिप्‍पणी पर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने दिया यह बयान

Advertiesment
हमें फॉलो करें Volodymyr Zelensky

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

कीव , बुधवार, 19 फ़रवरी 2025 (19:57 IST)
Volodymyr Zelensky News : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस द्वारा उपलब्ध कराई गई गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं। जेलेंस्की का यह बयान ट्रंप की उस टिप्पणी के बाद आया है, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन के नेता की लोकप्रियता में कमी आई है। ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की की लोकप्रियता रेटिंग 4 प्रतिशत है। जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं।
 
जेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव में एक सवाल के जवाब में कहा, हमने यह गलत सूचना देखी है। हम समझते हैं कि यह रूस ने फैलाई है। उन्होंने कहा कि ट्रंप इस गलत सूचना पर भरोसा कर रहे हैं। ट्रंप ने यह भी सुझाव दिया कि यूक्रेन को यूक्रेनी संविधान के अनुसार चुनाव कराना चाहिए, जो युद्ध और उसके परिणामस्वरूप मार्शल लॉ लागू होने के कारण स्थगित कर दिए गए थे।
जेलेंस्की की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई, जब वह यूक्रेन और रूस के लिए अमेरिका के विशेष दूत कीथ केलॉग के साथ कीव में बैठक करने वाले हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Share Bazaar में मामूली गिरावट, Sensex 28 अंक टूटा, Nifty भी नुकसान में