काठमांडू। बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने नागरिकों से नेपाल में आगामी चुनावों में हिंदू समर्थक राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (आरपीपी) को वोट देने का शुक्रवार को आह्वान किया ताकि इस हिमालयी राष्ट्र में भ्रष्टाचार को खत्म किया जा सके।
नेपाल के पहले निर्वाचित प्रधानमंत्री एवं नेपाली कांग्रेस के संस्थापक बिश्वेश्वर प्रसाद कोइराला की पोती मनीषा कोइराला (52) ने राजेंद्र लिंगडेन के नेतृत्व वाली आरपीपी के लिए 2 चुनावी रैलियों को संबोधित किया।
उन्होंने यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, मैं आरपीपी अध्यक्ष (लिंगडेन) से प्रभावित हूं, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और मैं लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने का आह्वान करती हूं। नेपाल में 20 नवंबर को एक ही चरण में संसदीय और प्रांतीय स्तर के चुनाव होने हैं।
कोइराला ने कहा कि वह पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र से प्रभावित हैं, जिसमें भ्रष्टाचार को प्रमुख चुनावी मुद्दा बताया गया है। उन्होंने कहा, संसद में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को मजबूत करने के लिए लोगों को जितना हो सके, आरपीपी को वोट देने की जरूरत है।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour