Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान में वोटिंग शुरू, पीएम रेस में सबसे आगे नवाज शरीफ

हमें फॉलो करें पाकिस्तान में वोटिंग शुरू, पीएम रेस में सबसे आगे नवाज शरीफ

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 8 फ़रवरी 2024 (08:08 IST)
Pakistan General Election : आतंकी घटनाओं के बीच गुरुवार को पाकिस्तान में वोटिंग शुरू हो गई है। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए चुनाव हो रहा है। ये चुनाव ऐसे समय पर हो रहा है, जब देश आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है। बता दें कि इस चुनाव में पीएम की रेस में नवाज शरीफ सबसे आगे हैं।

इमरान ने लगाया सांठ-गांठ का आरोप : पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी ‘पीटीआई’ ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में आठ फरवरी के चुनावों में अपनी पसंद की सरकार बनाने के लिए मनचाहे नतीजे हासिल करने के लिए राजनीतिक सांठगांठ की जा रही है। ‘पीटीआई’ के प्रवक्ता रऊफ हसन ने कहा कि चुनावों में इमरान की पार्टी को चुनाव जीतने से रोकने के लिए राजनीतिक सांठगांठ की जा रही है। इमरान और उनकी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मौजूदा चुनाव प्रक्रिया में कोई समान अवसर नहीं है। ‘पीटीआई’ नेता ने उन्हें सत्ता में वापस आने से रोकने के लिए सैन्य प्रतिष्ठान को भी दोषी ठहराया है।

कितने मतदान केंद्र बनाए गए : पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने देशभर में 9,07,675 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं, जिनमें पुरुष मतदाताओं के लिए 25,320, महिलाओं के लिए 23,952 और अन्य 41,403 मिश्रित मतदान केंद्र शामिल हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार, 44,000 मतदान केंद्र सामान्य हैं जबकि 29,985 को संवेदनशील और 16,766 को अत्यधिक संवेदनशील घोषित किया गया है।

कितने मतदाता देंगे अपना वोट : पाकिस्तान में कुल मिलाकर 12.85 करोड़ मतदाता अपने वोट का इस्तेमाल करने वाले हैं। पंजाब में सबसे अधिक 7,32,07,896 रजिस्टर्ड मतदाता हैं, इसके बाद सिंध में 2,69,94,769, खैबर पख्तूनख्वा में 2,19,28,119, बलूचिस्तान में 53,71,947 और राजधानी इस्लामाबाद में 10,83,029 मतदाता हैं। 

कितने उम्मीदवार मैदान में : पाकिस्तान में ये चुनाव नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतीय विधानसभाओं को लेकर हो रहा है। पाकिस्तान निर्वाचन आयोग (ईसीपी) के अनुसार नेशनल असेंबली के लिए 5,121 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें से 4,807 पुरुष, 312 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं। चार प्रांतीय विधानसभाओं के लिए 12,695 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 12,123 पुरुष, 570 महिलाएं और दो ट्रांसजेंडर शामिल हैं।
Edited By Navin Rangiyal 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी बोले, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में अहम भूमिका निभा रहा भारत