Terrorist leader Hafiz Saeed news: पाकिस्तान ने वहां रह रहे आतंकवादी सरगना हाफिज सईद को भारत को सौंपने से इंकार किया है। उसका कहना है कि हमारे बीच द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि नहीं है।
पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह हाफिज सईद को भारत को नहीं सौंप सकता क्योंकि हमारे बीच द्विपक्षीय प्रत्यर्पण संधि नहीं है। हालांकि पाकिस्तान ने इस बात की पुष्टि की है कि भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों समेत ऐसे अनेक मामलों में वांछित लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक हाफिज सईद को प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है।
सईद का बेटा लड़ रहा है चुनाव : भारत ने सईद के बेटे तल्हा सईद के पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की खबरों पर भी गौर किया और कहा कि उस देश में कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों को 'मुख्यधारा में आना' कोई नई बात नहीं है। यह लंबे समय से उसकी राज्य नीति का हिस्सा रहा है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि आतंकवादी के प्रत्यर्पण के लिए कुछ दस्तावेजों के साथ पिछले दिनों इस्लामाबाद को अनुरोध भेजा गया था। बागची ने एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि हाल में प्रत्यर्पण के लिए अनुरोध भेजा गया था।
हाफिज कई मामलों में वांछित : उन्होंने कहा कि जिसका जिक्र हो रहा है, वह भारत में कई मामलों में वांछित है। उसे संयुक्त राष्ट्र ने भी आतंकवादी घोषित किया है। इस संबंध में, हमने प्रासंगिक जरूरी दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान सरकार को उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया है ताकि एक खास मामले में वह मुकदमा का सामना कर सके। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने कुछ सप्ताह पहले अनुरोध सौंपा था।
यह पाक का आंतरिक मामला : प्रवक्ता ने कहा कि भारत पाकिस्तान को सईद की गतिविधियों के बारे में बताता रहा है और वह भारत में वांछित है। सईद के बेटे के पाकिस्तान में चुनाव लड़ने की खबरों के बारे में पूछे जाने पर बागची ने कहा कि उस देश में यह कोई नई बात नहीं है। हमने इस संबंध में कुछ खबरें देखी हैं। यह एक आंतरिक मामला है। वह किसी भी देश के आंतरिक मुद्दों पर आम तौर पर टिप्पणी नहीं करते हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह के घटनाक्रम का क्षेत्रीय सुरक्षा पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। हम निश्चित रूप से उन सभी घटनाक्रम पर नजर रखेंगे जिनका हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव पड़ता है। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala