Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाकिस्तान में चुनाव से पहले परिसीमन, लेट हो सकते हैं इलेक्शन

Advertiesment
हमें फॉलो करें pakistan election
, शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (09:20 IST)
Pakistan elections : पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने गुरुवार को नई जनगणना के आधार पर निर्वाचन क्षेत्रों का नए सिरे से परिसीमन करने का फैसला किया। इससे आम चुनाव में देरी हो सकती है। संसद भंग होने के बाद 90 दिन की संवैधानिक अवधि में चुनाव होने हैं।
 
निर्वाचन आयोग की घोषणा पाकिस्तान के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री अनवारुल हक काकर के 18 सदस्यीय मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के कुछ ही समय बाद आई है। यह सरकार आम चुनाव तक आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान का शासन संभालेगी।
 
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के संविधान के अनुच्छेद 224 ए के तहत राष्ट्रपति आरिफ अल्वी ने अनवारुल हक काकर को कार्यवाहक प्रधानमंत्री नियुक्त करने की मंजूरी दी थी। बलूचिस्तान अवामी पार्टी के काकर सेना के करीबी माने जाते हैं।
 
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री व पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) के प्रमुख नवाज शरीफ ने विश्वास जताया है कि देश में आम चुनाव अगले साल फरवरी में होंगे। उन्होंने कहा कि नई जनगणना के अनुसार चुनाव क्षेत्रों के परिसीमन का कार्य दिसंबर तक पूरा होने की उम्मीद है।
Edited by : Nrapendra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Weather Updates: पंजाब से हिमाचल तक बारिश का कहर, दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम