Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

#webviral किसी भी सांप के काटने का नहीं होता इन पर असर

हमें फॉलो करें #webviral किसी भी सांप के काटने का नहीं होता इन पर असर
सांपों से डर लगना स्वभाविक है परंतु 37-साल के टिम फ्रिडे को नहीं लगता सांपों से डर। सांपों से डरना क्या होता है टिम को पता ही नहीं। 16 साल में 160 बार तरह तरह के सांप टिम को काट चुके हैं परंतु टिम को नहीं पड़ा कोई फर्क। टिम का यह कमाल हो रहा है सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल। 


फोटो सौजन्य : सोशल मीडिया 
 
टिम के विषय में चौंकानेवाली बात है कि वे सांपों से खुद को कटवाते हैं। टिम वैज्ञानिक हैं और सांपों को समझना भी उनका मकसद है। टिम सांपों के जहर को अपने शरीर में निष्प्रभावी बनाना चाहते हैं। इस तरह उनका मकसद वैज्ञानिकों को एक ऐसी दवाई खोजने में मदद करना है जिसके बाद सांपों के जहर से मौत न हो। 
 
टिम फ्रिडे का यह जुनून उनकी पत्नी को नागवार गुजरा और वह 20 साल की शादी तोड़कर चली गईं। फ्रिडे को टाइपन और ब्लैक मांबा जैसे सांप भी काट चुके हैं। यह दोनों सांप दुनिया के सबसे जहरीले सांप की प्रजाति के हैं। फ्रिडे पर इनके जहर का भी कोई असर नहीं हुआ। 2011 में फ्रिडे को कोबरा सांप ने दो बार एकसाथ काटा। पहले काटे का कोई असर नहीं हुआ परंतु दूसरे बार काटने पर वे लगभग कोमा में चले गए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

#webviral पुलिस का 'भोंपू अभियान' जाहिर होगा अपराधियों का नाम