Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CAA : Microsoft के CEO सत्या नडेला बोले- भारत में जो भी हो रहा है, वह दुखद

Advertiesment
हमें फॉलो करें CAA : Microsoft के CEO सत्या नडेला बोले- भारत में जो भी हो रहा है, वह दुखद
, मंगलवार, 14 जनवरी 2020 (08:20 IST)
भारत में पिछले दिनों लागू हुए संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को देश के हिस्सों में प्रदर्शन अभी भी जारी है। कांग्रेस शासित राज्यों ने इसे लागू करने से इंकार कर दिया है। इस बीच माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला ने CAA को लेकर बड़ा बयान दिया है। नडेला ने कहा कि जो भी कुछ भारत में हो रहा है, वह दुखद है।
सोमवार को एक कार्यक्रम में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने कहा कि मुझे लगता है कि जो हो रहा है, वह दुखद है। यह बुरा है। मैं एक ऐसे बांग्लादेशी आप्रवासी को देखना पसंद करूंगा जो भारत में आता है और इंफोसिस का अगला सीईओ बनता है।

अमेरिकी शहर मैनहट्टन में संपादकों के साथ एक बैठक में सत्या नडेला से भारत के नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर सवाल पूछा गया। सवाल था- 'आपकी (माइक्रोसॉफ्ट) जैसी कंपनियों को सरकार के साथ डील करने में बड़ा दबाव झेलना पड़ रहा है। भारत के नागरिकता कानून को लेकर आपकी क्या राय है और क्या आपको उस (भारत की) सरकार के साथ काम करने में दिक्कत हो रही है जिस तरह वह आंकड़ों का इस्तेमाल कर रही है?

सत्या नडेला ने अपने जवाब में आगे कहा कि 'मैं यह नहीं कह रहा कि किसी देश को अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की चिंता नहीं करनी चाहिए। देशों के बीच सीमाएं होती हैं और यह हकीकत है।

मेरा मतलब है कि इमिग्रेशन इस देश (अमेरिका) का मुद्दा है, यह यूरोप और भारत का भी मुद्दा है, लेकिन ध्यान इस पर होना चाहिए कि कोई किस तरीके से यह तय करता है कि इमिग्रेशन क्या है, शरणार्थी कौन हैं, अल्पसंख्यक समूह कौन है?'

जाने-माने इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने नडेला के इस बयान का स्वागत किया है। नडेला के बयान के समर्थन में ट्विटर पर गुहा ने लिखा कि 'मैं खुश हूं कि सत्य नडेला ने वो कहा, जो वे महसूस करते थे। मैं चाहता हूं कि हमारे अपने आईटी सेक्टर के लोगों में वह कहने का साहस हो, जो वे सोचते हैं।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, खोटे सिक्के इकट्ठे कर रही है आप