Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे ट्रंप, सामने आई नई योजना

हमें फॉलो करें राष्ट्रपति पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे ट्रंप, सामने आई नई योजना
, शुक्रवार, 13 नवंबर 2020 (11:41 IST)
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) चुनाव में मिली हार से काफी निराश हैं और कार्यकाल पूरा होने के बाद एक नई डिजिटल मीडिया कंपनी स्थापित करने की योजना पर विचार कर रहे हैं।
ट्रम्प चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा से पहले ही डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बिडेन को निर्वाचित 
राष्ट्रपति के रूप में प्रस्तुत करने को लेकर ‘फॉक्स न्यूज’ समेत कई मीडिया संस्थानों से काफी नाराज हैं। अमेरिका की समाचार वेबसाइट एक्जियोस ने गुरुवार को अपनी एक रिपोर्ट में इससे जुड़े अधिकारियों के हवाले से यह 
जानकारी दी। 
 
ट्रम्प खर्चीला केबल टेलीविजन चैनल खोलने की बजाए एक नई डिजिटल मीडिया कंपनी स्थापित करने पर विचार 
कर रहे हैं। नए ऑनलाइन मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये ट्रम्प फॉक्स न्यूज के समर्थकों को अपनी ओर खींचना चाहते हैं। 
ट्रम्प और उनके सलाहकारों तथा पारिवारिक सदस्यों ने हालांकि नया मीडिया संस्थान स्थापित करने के संबंध में 
अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने एक बयान में कहा था कि चुनाव के बाद सत्ता के हस्तांतरण में कोई परेशानी नहीं होगी और यह प्रक्रिया के तहत सुचारु रूप से ही होगा। 
 
गौरतलब है कि रिपब्लिकन पार्टी के कई नेताओं ने फॉक्स न्यूज पर पक्षपातपूर्ण ढंग से राष्ट्रपति चुनाव की रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है। 
 
अमेरिका में हालांकि राष्ट्रपति चुनाव परिणाम की आधिकारिक रूप से घोषणा नहीं की गई है, लेकिन तमाम शीर्ष 
मीडिया संस्थानों के मुताबिक डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन जीत हासिल कर चुके हैं।

बिडेन ने अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने के लिए 270 इलेक्टोरल वोट के जादुई आंकड़े को पार कर लिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी चुनाव में अपनी जीत का दावा करते हुए कहा है कि इसका फैसला अब कोर्ट करेगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मिस्र में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 7 शांति सैनिकों की मौत