Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफगान‍ राष्‍ट्रपति पर भड़के बाइडन, पूछा-देश छोड़कर क्यों भागे?

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफगान‍ राष्‍ट्रपति पर भड़के बाइडन, पूछा-देश छोड़कर क्यों भागे?
, मंगलवार, 17 अगस्त 2021 (07:52 IST)
मुख्य बिंदु
  • अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी से अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन नाराज
  • पूछा सवाल, वह क्यों देश छोड़कर भाग गए
  • अफगानिस्तान से सैनिकों को हटाने का फैसला सही
वॉशिंगटन। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़कर भागने के फैसले से खासे नाराज हैं।
 
उन्होंने व्हाइट हाउस से राष्ट्र के नाम संबोधन में कहा कि अफगानिस्तान से सैनिकों को हटाने का फैसला सही था। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में संकट समय वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी ने कोई फैसला क्यों नहीं लिया, वह क्यों देश छोड़कर भाग गए, यह सवाल उनसे पूछा जाना चाहिए।
 
उन्होंने अफगानिस्तान से सेना को वापस बुलाए जाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि हमारी सेना लगातार लड़ने का जोखिम नहीं उठा सकती है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के कई सैनिकों के परिवार ने अपनों को खोया है।
 
webdunia
अफगानि‍स्‍तान के राष्‍ट्रपति अशरफ गनी ने चार कारें और एक हेलिकॉप्‍टर के साथ काबुल छोड़ दिया है। न्‍यूज ऐजेंसी राइटर्स के मुताबिक अशरफ गनी रुपयों से भरी चार कारें और एक हेलि‍कॉप्‍टर के साथ काबुल से भाग निकले हैं।
 
उल्लेखनीय है कि रिपोर्ट में दावा किया गया है कि प्रेसीडेंट अशरफ गनी को अपना कुछ पैसा यहीं छोड़कर जाना पड़ा है, क्‍योंकि कार और हेलिकॉप्टर में इतना धन पहले से रख दिया गया था कि अब उनमें रखने के लिए कोई जगह नहीं बची थी।
 
बताया गया है कि चार कारों में पूरी तरह से खचाखच पैसे भरने के बाद हेलिकॉप्‍टर में रुपए भरे गए, जब जगह नहीं बची तो ढेर सारा अमाउंट यहीं छोड़ दिया गया। रशि‍यन एंबेसी की प्रवक्‍ता निकि‍ता हेचेंको ने एक न्‍यूज एजेंसी के हवाले से यह बयान दिया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, बाइडन बोले-सही था सैनिकों को हटाने का फैसला